Uttarakhand- भाजपा की नई टीम में केंद्रीय नेतृत्व की लगी मुहर….. जानिए कब घोषित होंगे सदस्यों के नाम

देहरादून। उत्तराखंड के प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट व महामंत्री संगठन अजय कुमार की दिल्ली में राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के साथ बैठक हुई जिसमें प्रांतीय पदाधिकारियों के नाम फाइनल कर दिए गए हैं और अब उत्तराखंड में भाजपा की नई टीम पर पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा की मुहर भी लग चुकी है। जैसे यह सूची राष्ट्रीय कार्यालय में मिलेगी उसके बाद आज दिनांक 23 अगस्त 2022 को मंगलवार के दिन प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट द्वारा अपनी टीम की घोषणा की जा सकती हैं। बता दें कि भाजपा की नई टीम में 80% तक युवा और नए चेहरों के शामिल होने की संभावना है। जैसे ही प्रदेश भाजपा की कमान पूर्व विधायक महेंद्र भट्ट को सौंपी गई उसके बाद से ही प्रांतीय टीम के गठन को लेकर भाजपा में काफी कसरत चल रही थी। जिसके बाद नई टीम की लिस्ट में केंद्रीय नेतृत्व की मुहर भी ले ली गई है।

नई टीम को लेकर बीते शुक्रवार को पार्टी के राष्ट्रीय महामंत्री संगठन बीएल संतोष, प्रदेश प्रभारी दुष्यंत गौतम समेत अन्य नेताओं के साथ बैठक भी हुई और इस दौरान नई टीम को लेकर मंथन किया गया। बैठक में प्रदेश भाजपा में विभिन्न पदों के लिए चयनित नामों का पैनल तैयार कर राष्ट्रीय अध्यक्ष को भेज दिया गया। पार्टी ने एक-एक नाम को बड़े विचार विमर्श करते हुए फाइनल किया है और इसमें युवा तथा नए चेहरों को महत्व दिया गया है। बीते सोमवार को सूची इसलिए जारी नहीं की गई क्योंकि राष्ट्रीय महामंत्री संगठन बीएल संतोष दिल्ली से बाहर थे जिससे कि अब सूची मंगल वार को जारी करने के आसार हैं। बता दें कि प्रदेश महामंत्री पद पर खलेंद्र चौधरी, राजेंद्र बिष्ट, आदित्य कोठारी के नाम चर्चा में है। हालांकि किसे किस पद पर रखा गया है यह तो सूची जारी होने के बाद ही पता चलेगा।