
उत्तराखंड में भाजपा जिलों में सरकार व संगठन के बीच बेहतर तालमेल के लिए समन्वय समिति बनाने की तैयारी कर चुकी है। बता दें कि निकाय पंचायत चुनाव के साथ 2024 के आम चुनाव में भी जीत हासिल करने के लिए भाजपा द्वारा कई प्रयास किए जा रहे हैं और सरकार तथा संगठन के बीच बेहतर तालमेल बन सके इसके लिए भाजपा जिलों में समन्वय समिति बनाने की तैयारी कर रही है। भाजपा एक बार फिर से जीतने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ना चाहती है और समिति से सरकार तथा संगठन में समन्वय भी बढ़ेगा। बता दें कि जल्दी जिलों में सरकार और संगठन के बीच संबंध में बढ़ाने हेतु समन्वय समिति बना दी जाएगी और बूथ कार्यकर्ताओं से भी संवाद बढ़ाया जाएगा। इसके अलावा समस्याओं का समाधान भी किया जाएगा। बता दें कि भाजपा में दायित्व बांटने का विशेषाधिकार मुख्यमंत्री का है और संगठन का काम पहले से ही तय है। दिल्ली प्रदेश महामंत्री द्वारा संकेत दिए गए हैं कि दिसंबर के अंत तक दायित्व बार दिए जाएंगे। यह सब बातें नैनीताल पहुंचने पर प्रदेश महामंत्री आदित्य कोठारी द्वारा कही गई।
