
उत्तराखंड राज्य में कुछ समय पहले प्रतियोगी परीक्षाओं में हो रही धांधली को लेकर अब सरकार ने सख्त नकल रोधी कानून बना लिया है यही नहीं बल्कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा युवाओं को आगे ले जाने के लिए निशुल्क कोचिंग समेत कई योजनाओं का ऐलान भी कर दिया गया है। इसी को देखते हुए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का आभार जताने के लिए भाजपा गढ़वाल और कुमाऊं मंडलों में युवा आभार रैली निकालेगी। इस मामले में पार्टी प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने कहा कि युवा मोर्चा द्वारा मंडल स्तर पर धन्यवाद रैलियों के क्रम को आगे बढ़ाते हुए हल्द्वानी और श्रीनगर में रैली आयोजित होगी। भट्ट का कहना था कि प्रतियोगी परीक्षाओं में नकल ना हो इसके लिए उत्तराखंड सरकार देश का सबसे सख्त नकल रोधी कानून लेकर आई है। जिससे राज्य के युवाओं में उत्साह और खुशी का माहौल है तथा इसके अलावा मुख्यमंत्री उत्थान योजना के अंतर्गत जो भी छात्र-छात्राएं आर्थिक रूप से कमजोर है उनके लिए आईएएस ,आईपीएस, पीसीएस, एनडीए आदि प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने में दी जाने वाली मुफ्त कोचिंग एवं ऑनलाइन अध्ययन सामग्री उनके लिए बेहद मददगार साबित होगी। सरकार के इन कदमों का स्वागत करते हुए प्रदेश में आभार रैली का आयोजन किया जाएगा। आगामी 1 मार्च को हल्द्वानी में 18 से 35 वर्ष के युवाओं की 10,000 से अधिक संख्या वाला कार्यक्रम आयोजित होगा जिसमें मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी भी मौजूद रहेंगे और भाजपा मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का आभार व्यक्त करने के लिए कुमाऊं तथा गढ़वाल मंडल में आभार रैली का आयोजन भी करेगी।
