उत्तराखंड राज्य में आगामी राज्यसभा चुनाव के उम्मीदवार भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट होंगे। बता दें कि रविवार को पार्टी हाई कमान ने उत्तराखंड समेत 7 राज्यों में राज्यसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है और उत्तराखंड से भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट को उम्मीदवार चुना गया है।
भट्ट का राज्यसभा जना तय है। विधानसभा में भाजपा के पास प्रचंड बहुमत है भाजपा ने राज्यसभा चुनाव के लिए उत्तराखंड, बिहार, छत्तीसगढ़, हरियाणा ,कर्नाटक, उत्तर प्रदेश और पश्चिम बंगाल से उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है और प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट को उत्तराखंड से उम्मीदवार घोषित किया है। वर्ष 2022 के विधानसभा चुनाव में बद्रीनाथ सीट से चुनाव हारने के बावजूद महेंद्र भट्ट को पार्टी हाई कमान ने प्रदेश भाजपा की कमान सौंपी थी और अब उन्हें उम्मीदवार बनाया गया है। बता दें कि प्रदेश में राज्यसभा सांसद अनिल बलूनी का कार्यकाल समाप्त हो रहा है और आगामी 27 फरवरी को राज्यसभा सीट के लिए मतदान होगा और 15 फरवरी तक चुनाव के लिए नामांकन करना होगा। 27 फरवरी को सुबह 9:00 बजे से 4:00 बजे तक विधानसभा में मतदान होगा जिसके बाद शाम 5:00 बजे से मतगणना होगी।