उत्तराखंड राज्य में लोकसभा चुनाव को लेकर सभी राजनीतिक दल काफी जोरों- शोरों से तैयारी में जुटे हैं। बता दे कि भाजपा ने प्रत्याशियों की दूसरी सूची भी जारी कर दी है और केंद्रीय नेतृत्व ने उत्तराखंड में हरिद्वार व गढ़वाल सीट पर प्रत्याशियों की घोषणा कर दी है।
भाजपा ने दो पूर्व मुख्यमंत्री का पत्ता काटकर पौड़ी गढ़वाल सीट पर सांसद व पार्टी के राष्ट्रीय मीडिया प्रमुख अनिल बलूनी तथा हरिद्वार से पूर्व सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत पर भरोसा जताया है। अनिल बलूनी पीएम मोदी के भी करीबी माने जाते हैं और अभी तक गढ़वाल सीट से पूर्व सीएम तीरथ सिंह रावत व हरिद्वार से पूर्व सीएम रमेश पोखरियाल निशंक सांसद हैं मगर इस बार त्रिवेंद्र सिंह रावत को यह मौका दिया गया है। भाजपा ने पहली सूची में टिहरी गढ़वाल, नैनीताल और अल्मोड़ा लोकसभा सीट से प्रत्याशी घोषित किए थे जिसके बाद अब हरिद्वार और गढ़वाल सीट से भी प्रत्याशियों की घोषणा हो चुकी है।