Uttarakhand-विभिन्न परिषदों एवं आयोगों में दायित्व की आस लगाए बैठे भाजपा नेताओं को मिल सकती है खुशखबरी…. इस दिन जारी होगी दायित्व वितरण की दूसरी सूची

उत्तराखंड राज्य में भाजपा नेताओं को दशहरे से पहले खुशखबरी मिल सकती है। बता दे कि जो नेता विभिन्न निगमों, प्राधिकरणों, परिषदो एवं अयोगो में दायित्व के आस लगाए बैठे हैं उनके लिए लॉटरी निकल सकती है क्योंकि सोमवार या फिर मंगलवार को दायित्व वितरण की दूसरी सूची जारी हो सकती है।

भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट के अनुसार मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने नवरात्र तक दूसरी सूची जारी करने के संकेत दिए हैं और यह सूची कभी भी जारी हो सकती है। उन्होंने बताया कि दूसरी सूची जारी होने के तुरंत बाद तीसरी और चौथी सूची भी जारी कर दी जाएगी। मुख्यमंत्री धामी के पहले व अब तक के दूसरे कार्यकाल के लगभग ढाई साल बाद दायित्व वितरण का सूखा बीते 27 सितंबर को खत्म हुआ था तब 10 भाजपा नेताओं को उनके दायित्व दिए गए थे और अब जल्द ही सरकार दायित्व वितरण की दूसरी सूची भी जारी करेगी।

मीडिया से अनौपचारिक बातचीत के दौरान बीते रविवार को भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट का कहना था कि प्रथम चरण में दायित्व वितरण को देखते हुए कुल चार सूची जारी करने का निर्णय लिया गया है और दायित्व वितरण की दूसरी सूची सोमवार या फिर मंगलवार को जारी हो सकती है।