Uttarakhand:- सड़क हादसे में भाजपा नेता की मौत….. पढ़े पूरी खबर

सड़क हादसे में भाजपा नेता की मौत हो गई है। जानकारी के मुताबिक यह हादसा हरिद्वार के धनौरी क्षेत्र में हुआ है जहां भाजपा नेता अमित सैनी अपनी कार से रुड़की से धनौरी की ओर जा रहे थे जैसे ही वह दोनों सड़कों के बीच रुड़की और धनौरी मार्ग पर पहुंचे तो उनकी कार अनियंत्रित हो गई और एक पेड़ से टकरा गई जिससे कि मौके पर ही उनकी मौत हो गई। इस घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया, इसकी पुष्टि थाना प्रभारी रविंद्र कुमार द्वारा की गई है उनके अनुसार हादसे में अमित सैनी की मौत हो गई है और इस घटना की जानकारी भी परिवार वालों को दे दी गई है जैसे ही परिवार की तरफ से मामले में कोई तहरीर मिलेगी उसके बाद आगे की कार्यवाही की जाएगी।

Leave a Reply