Uttarakhand- मुख्यमंत्री से बेहड़ की मुलाकात करने पर भाजपा और कांग्रेस में बढ़ी हलचल

राज्य के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से किच्छा विधायक तिलकराज बेहड़ की मुलाकात करने पर भाजपा और कांग्रेस दोनों पार्टियों में काफी हलचल है। लोकसभा चुनाव 2024 से पहले उत्तराखंड राज्य की राजनीति एक नया मोड़ ले रही है। उत्तराखंड भाजपा संगठन में भी सुगबुगाहट तेज हो गई है और पूर्व कैबिनेट मंत्री को लेकर सभी की धड़कन तेज हो गई है। उत्तराखंड राज्य की राजनीति में एक बार फिर से बदलाव देखने को मिल सकता है इस बारे में चर्चाएं तेज है। राजनीतिक गलियारों में हर तरफ अटकलों का बाजार भी गर्म हो गया है। उत्तराखंड कांग्रेस संगठन और कांग्रेस पार्टी के शीर्ष नेताओं को लेकर बीते दिनों पूर्व कैबिनेट मंत्री किच्छा विधायक तिलकराज बेहड़ के तेवर ने कांग्रेस को सोचने के लिए मजबूर कर दिया है और वही अब दूसरी तरफ मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के साथ विधायक की मुलाकात ने राजनीति को एक नया ही मोड़ दे दिया है। सियासत के मैदान में एक और नई जंग छिड़ चुकी है। चर्चाओं की माने तो बेहड़ भाजपा से खुद के लिए नैनीताल उधम सिंह नगर संसदीय सीट पर टिकट और अपने बेटे के लिए किच्छा विधानसभा क्षेत्र में जमीन तैयार करना चाहते हैं यदि ऐसा होता है तो तराई में कांग्रेस के लिए एक बड़ा झटका हो सकता है क्योंकि तराई क्षेत्र में तिलकराज बेहड़ का बड़ा कद है और भाबर में भी उनके समर्थक हैं। इस मुलाकात से भाजपा और कांग्रेस में हलचल बढ़ चुकी हैं और देखना यह है कि आगे राजनीति क्या मोड़ लेती है।