Uttarakhand- राज्य में बिसरा रिपोर्ट से सुलझेगी बाघों के मौत की गुत्थी……… पढ़ें पूरी खबर

उत्तराखंड राज्य में बीते जनवरी माह से अब तक लगभग 14 बाघों की अलग-अलग क्षेत्र में मौत हो चुकी है और अब जाकर बिसरा रिपोर्ट से बाघों के मौत की गुत्थी सुलझेगी। बता दें कि उत्तराखंड राज्य बाघों के संरक्षण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता आ रहा है मगर यहां जनवरी माह से अब तक 14 बाघों की मौत हो चुकी है। मौत के मामले में अभी तक जांच में मौत के पीछे प्रतिशोध व शिकार की बात सामने नहीं आई है बाघों के घने जंगल में मिलने और इनके सभी अंग सुरक्षित पाए जाने के दृष्टिगत यह दावा किया जा रहा
है। बता दें कि अब इन मामलों में भारतीय पशु अनुसंधान संस्थान से बिसरा रिपोर्ट प्राप्त की जा रही है जिससे मौत के कारण स्पष्ट हो पाएंगे। राज्य में कार्बेट टाइगर रिजर्व में चार, तराई पूर्वी पश्चिमी व केंद्रीय अल्मोड़ा और रामनगर वन प्रभाग में बाघों की मौत हुई है जिससे वन विभाग में हड़कंप का माहौल है और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने वन विभाग को इन प्रकरणों की गहनता से पड़ताल करने के निर्देश दिए तथा बिसरा रिपोर्ट से यह बात स्पष्ट होगी कि बाघों की मौत कैसे हुई।