Utttarakhand- साढ़े आठ माह बाद बंद हुए कार्बेट के बिजरानी, गिरिजा और सीतावनी पर्यटन जोन…. पढ़ें पूरी खबर

उत्तराखंड के रामनगर में स्थित कार्बेट नेशनल पार्क में अब जंगली जानवर आराम से घूम सकते हैं। यहां जंगल में साढ़े आठ माह बाद बिजरानी, गिरजा और सीतावनी जोन पर्यटकों के लिए बंद कर दिया गया है और मानवीय दखलंदाजी के बिना अब वन्यजीव यहां आराम से टहल सकते हैं। जानकारी के मुताबिक 15 जून से मानसून का सीजन माना जाता है और तब से ही कार्बेट के सभी पर्यटन जोन में नाइट स्टे तथा ढिकाला पर्यटन जोन बंद हुआ और बीते 30 जून से कार्बेट का बिजरानी, गिरिजा तथा सीतावनी जोन भी पर्यटकों के लिए बंद कर दिया गया है। बता दें कि यह पर्यटन जोन मानसून सीजन में पर्यटकों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए बंद किया गया है क्योंकि बारिश के कारण जंगल में नदी नाले उफान पर आ जाते हैं तथा कच्ची सड़क बह जाती हैं और पर्यटको पर इस दौरान काफी खतरा रहता है इसलिए कार्बेट ने पर्यटकों के लिए यह जोन बंद कर दिया है। पर्यटकों के लिए मानसून बीत जाने के बाद इन स्थानों को खोला जाएगा यानी कि पर्यटन स्थल 15 अक्टूबर से पर्यटकों के लिए खोले जाएंगे।