देहरादून| कुछ दिनों रिमझिम बारिश से मौसम सुहावना हो गया है| कहीं, बारिश तो कहीं बादल छाने से लोगों को गर्मी से राहत मिली है| बताते चलें कि राज्य में मानसून की दस्तक के साथ ही झमाझम बारिश की आस लगाए लोगों के लिए खबर निराश करने वाली है| मौसम विशेषज्ञों की मानें तो जिस मानसून को 20 जून के आसपास राज्य में दस्तक देना था वह अब 25 जून के बाद ही यहां पहुंचेगा| मौसम के बदले मिजाज से पहाड़ से लेकर मैदान तक हो रही हल्की-फुल्की बारिश और तेज हवाओं के चलने से न सिर्फ तापमान काफी नीचे चला गया है बल्कि गर्मी से भी राहत मिली है| मौसम विभाग केंद्र की निदेशक विक्रम सिंह के मुताबिक मानसून के राज्य में 20 जून के आसपास सक्रिय होने की संभावना थी| लेकिन, मानसून की रफ्तार कम पड़ने से अब मानसून के 25 जून के आसपास पहुंचने की संभावना है| पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता से मैदान से लेकर पहाड़ तक अलग-अलग स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश का दौर जारी रहेगा| बारिश और तेज हवाओं से तापमान में कमी रहेगी| वहीं अगले 24 घंटे में राज्य के कई जिलों में तेज हवाओं के साथ हल्की से लेकर मध्यम बारिश हो सकती है|
Recent Posts
- Uttarakhand:- एक छत के नीचे होगा बच्चों की हर बीमारी का इलाज…… एम्स में तैयार हुआ वाड
- Uttarakhand:- 10 सालों में सबसे ठंडा रहा नवंबर माह का बृहस्पतिवार….. तोड़े सारे रिकॉर्ड
- बागेश्वर: – पीएम श्री विश्वकर्मा महत्वाकांक्षी योजना के लाभार्थियों को दिया जाए प्रोत्साहन – डीएम
- बागेश्वर :- उप डाकघर कांडा घोटाले के आरोपी एवं निकट सम्बन्धी के चल- अचल के विक्रय पर जिला प्रशासन ने लगाई रोक
- शुरू हुई देश की पहली पीएसपी……. उत्तराखंड को मिलेगी इतनी मेगावाट बिजली