Uttarakhand-मौसम संबंधी बड़ा अपडेट…. जानिए अगले दो दिनों तक कैसा रहेगा मौसम

उत्तराखंड राज्य में बीते गुरुवार की शाम से बारिश का दौर जारी है। खासकर कुमाऊं में बारिश के कारण विद्यालयों में भी अवकाश घोषित कर दिया गया है। मौसम विभाग के अनुसार आगामी 36 घंटों तक बारिश का सिलसिला बना रह सकता है। कुमाऊं मंडल में अधिक बारिश की संभावना जताई गई है। मौसम के बारे में मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक विक्रम सिंह द्वारा बताया गया है, कि आगामी 2 दिनों तक यानी कि रविवार और सोमवार को भी अनेक स्थानों पर बारिश हो सकती है और आने वाले 3 दिनों में बारिश के कारण तापमान में विशेष बदलाव के आसार नहीं है।

लगातार हो रही बारिश के कारण हल्द्वानी में तापमान 4.2 डिग्री तक कम हो गया है। वहीं दूसरी तरफ लगातार बारिश के कारण कई जगहों पर बिजली की आपूर्ति बाधित हो रही है। बागेश्वर जिले में 12 घंटे तक बिजली की आपूर्ति बंद रही और मौसम विभाग द्वारा बारिश को लेकर जारी किए गए अलर्ट को देखते हुए प्रशासन ने कुमाऊं के जिलों में सभी विद्यालयों में अवकाश घोषित कर दिया। हालांकि आने वाले 2 दिनों तक कुमाऊं में बारिश का दौर जारी रह सकता है।