
उत्तराखंड राज्य में मानसून सीजन के चलते लगातार मौसम की दुश्वारियां बढ़ती जा रही हैं मौसम को देखते हुए आयोग ने पंचायत चुनाव को लेकर बड़ा फैसला लिया है। पंचायत चुनाव को लेकर अपडेट सामने आया है कि यदि चुनाव के दौरान मौसम संबंधी कोई बड़ी चुनौती आती है तो आयोग फिर से मतदान कराएगा। जिस मतदान केंद्र पर मौसम के चलते 24 जुलाई को चुनाव नहीं हो पाएगा उनका चुनाव 28 जुलाई को किया जाएगा और जहां 28 जुलाई को चुनाव नहीं हो पाएगा वहां पर 30 जुलाई को चुनाव किया जाएगा। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बैक टू बैक तीन महत्वपूर्ण बैठके की है जिसके बाद वह औचक निरीक्षण करते हुए आपदा परिचालन केंद्र पहुंचे तथा अधिकारियों से प्रदेश में हो रही भारी वर्षा और मौसम की स्थिति को लेकर भी जानकारी ली। ऐसी स्थिति को देखते हुए आयोग ने भी बड़ा अपडेट देते हुए कहा है कि यदि मौसम की समस्या को लेकर किसी मतदान केंद्र में चुनाव नहीं हो पाएगा तो वहां पर पुनर्मतदान कराया जाएगा।
