उत्तराखंड राज्य में इस बार वर्षा का क्रम लगातार जारी है। बता दें कि मई माह खत्म होने की कगार पर है लेकिन अभी भी लू और गर्मी का एहसास नहीं हो रहा है। जहां पिछले साल तक मई माह में प्रचंड गर्मी और लू के थपेड़ों से लोग परेशान रहते थे वहीं इस बार वर्षा ने गर्मी से काफी राहत दिलाई है। बादल मेहरबान है और समय-समय पर वर्षा कर रहे हैं। प्रदेश में इस बार सामान्य से 49 प्रतिशत अधिक बारिश हो चुकी हैं और मौसम के ऐसे मिजाज के कारण तपिश का एहसास भी अन्य वर्षो की अपेक्षा काफी कम हो रहा है। राज्य में बीते 28 मई तक 87.0 एमएम वर्षा हो चुकी है जबकि सामान्यतया पिछले वर्ष तक 58.4 मिली मीटर वर्षा होती थी। इस बार पिथौरागढ़ जनपद को छोड़ दिया जाए तो सभी जिलों में अच्छी वर्षा हुई हैं और सबसे अधिक बारिश हरिद्वार में दर्ज की गई है। जानकारी के मुताबिक बुधवार तक प्रदेश में वर्षा का क्रम बना रहेगा और जून की शुरुआत भी बौछारों के साथ होने की संभावना है।
Recent Posts
- बागेश्वर: – पीएम श्री विश्वकर्मा महत्वाकांक्षी योजना के लाभार्थियों को दिया जाए प्रोत्साहन – डीएम
- बागेश्वर :- उप डाकघर कांडा घोटाले के आरोपी एवं निकट सम्बन्धी के चल- अचल के विक्रय पर जिला प्रशासन ने लगाई रोक
- शुरू हुई देश की पहली पीएसपी……. उत्तराखंड को मिलेगी इतनी मेगावाट बिजली
- Uttarakhand:-केदारनाथ उपचुनाव के लिए संपन्न हुआ मतदान…….पड़े इतने फ़ीसदी वोट
- Uttarakhand:- अनियंत्रित होकर खाई में गिरी जीप…… एक की मौत, अन्य घायल