उत्तराखंड राज्य में लोकसभा चुनाव के चलते पुलिस प्रशासन काफी सजक हो गया है। देहरादून से एक ऐसी खबर सामने आ रही है जहां पुलिसकर्मियों ने दो युवकों को स्मैक के साथ गिरफ्तार किया है।
पुलिस कर्मियों ने दोनों को पूछताछ के लिए जब रुकने का इशारा किया तो दोनों भागने लगे तथा पुलिस ने उन्हें पकड़ लिया और उनके कब्जे से स्मैक बरामद की गई। दोनों के पास 104 ग्राम स्मैक थी। पुलिस ने 104 ग्राम स्मैक के साथ यूपी के बरेली के दो ड्रग पेडलर को गिरफ्तार किया है और बरामद की गई स्मैक की कीमत 31 लाख रुपए बताई जा रही है। इन दोनों से बैटरी युक्त इलेक्ट्रॉनिक तराजू भी बरामद हुआ। आरोपितों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज कर इन्हें कोर्ट में पेश किया गया जहां से दोनों को न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया है। दोनों आरोपित बरेली के रहने वाले हैं जो कि नशा तस्करी के काम में लिप्त हैं।