उत्तराखंड राज्य में सरकार नशे की अवैध तस्करी को रोकने के कई प्रयास कर रही है और वही पुलिस भी अपने-अपने थाना क्षेत्रों के अंतर्गत चेकिंग अभियान चलाकर अवैध मादक पदार्थों की तस्करी को रोकने का प्रयास कर रही है। बता दे कि इस दौरान लालकुआं में आबकारी विभाग की टीम ने नगर में स्थित डेलीवेज पर चल रही शराब की दुकान में छापा मारा और इस दौरान एक दर्जन अवैध शराब बरामद की। शराब से संबंधित कोई भी वैध कागज दुकानदार नहीं दिखा पाया और टीम ने जब जांच की तो इसका कोई वैध दस्तावेज नहीं मिला। आबकारी विभाग के अनुसार यहां ठेका ना होने के कारण यह दुकान रोजाना अधिभार से चलती है। विभाग ने दुकान से बरामद शराब को सीज कर दिया है और 3 दिन का समय दिया है ताकि दुकानदार वैध कागज दिखा सके। आबकारी निरीक्षक ने बताया कि यदि दुकान मालिक 3 दिन में वैध कागज नहीं दिखा पाया तो उस पर भारी जुर्माना लगाया जाएगा और शराब सीज कर दी जाएगी।
Recent Posts
- Uttarakhand:- दो मंजिला छानी में लगी आग….. जिंदा जले 14 पशु
- Uttarakhand:- एक छत के नीचे होगा बच्चों की हर बीमारी का इलाज…… एम्स में तैयार हुआ वाड
- Uttarakhand:- 10 सालों में सबसे ठंडा रहा नवंबर माह का बृहस्पतिवार….. तोड़े सारे रिकॉर्ड
- बागेश्वर: – पीएम श्री विश्वकर्मा महत्वाकांक्षी योजना के लाभार्थियों को दिया जाए प्रोत्साहन – डीएम
- बागेश्वर :- उप डाकघर कांडा घोटाले के आरोपी एवं निकट सम्बन्धी के चल- अचल के विक्रय पर जिला प्रशासन ने लगाई रोक