Uttarakhand- नशे के खिलाफ बड़ी सफलता….. एक दर्जन अवैध पेटी शराब बरामद

उत्तराखंड राज्य में सरकार नशे की अवैध तस्करी को रोकने के कई प्रयास कर रही है और वही पुलिस भी अपने-अपने थाना क्षेत्रों के अंतर्गत चेकिंग अभियान चलाकर अवैध मादक पदार्थों की तस्करी को रोकने का प्रयास कर रही है। बता दे कि इस दौरान लालकुआं में आबकारी विभाग की टीम ने नगर में स्थित डेलीवेज पर चल रही शराब की दुकान में छापा मारा और इस दौरान एक दर्जन अवैध शराब बरामद की। शराब से संबंधित कोई भी वैध कागज दुकानदार नहीं दिखा पाया और टीम ने जब जांच की तो इसका कोई वैध दस्तावेज नहीं मिला। आबकारी विभाग के अनुसार यहां ठेका ना होने के कारण यह दुकान रोजाना अधिभार से चलती है। विभाग ने दुकान से बरामद शराब को सीज कर दिया है और 3 दिन का समय दिया है ताकि दुकानदार वैध कागज दिखा सके। आबकारी निरीक्षक ने बताया कि यदि दुकान मालिक 3 दिन में वैध कागज नहीं दिखा पाया तो उस पर भारी जुर्माना लगाया जाएगा और शराब सीज कर दी जाएगी।