Uttarakhand-विधि क्षेत्र में करियर बनाने वाले युवाओं के लिए बड़ी खबर

उत्तराखंड राज्य में जो भी युवा विधि क्षेत्र में करियर बनाने के इच्छुक हैं उनके लिए एक बड़ी खबर सामने आई है। बता दें कि कंसोर्टियम ऑफ नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी ने क्लैट- 2023 की आवेदन तिथि बढ़ा दी है। इस क्षेत्र में अपना करियर बनाने वाले युवा 18 नवंबर 2022 तक आवेदन कर सकते हैं। बता दें कि क्लैट 2023 की आवेदन तिथि 13 नवंबर थी मगर इसे अब बढ़ाकर 18 नवंबर कर दिया गया है। 18 नवंबर तक युवा आवेदन कर सकते हैं । बता दें कि आगामी 18 दिसंबर 2022 को देशभर के लगभग 130 परीक्षा केंद्रों में क्लैट 2023 का आयोजन ऑफलाइन मोड पर किया जाएगा और यह आयोजन देशभर के लगभग 22 राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालय में प्रवेश के लिए किया जाना है। इस मामले में जानकारी देते हुए लॉ प्रेप दून के निदेशक एसएन उपाध्याय का कहना है कि सीएनएलयू इस बार 1 साल में दो बार यह परीक्षा करवा रहा है। बता दें कि इस परीक्षा का शुल्क ₹4000 है लेकिन अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और गरीबी रेखा के नीचे वालों के लिए यह ₹3500 लिया जाता है। बता दे कि जो भी छात्र क्लैट यूजी में सम्मिलित होना चाहते हैं वह 12वीं की परीक्षा उत्तीर्ण होने चाहिए या फिर उनका वर्तमान सत्र 12वीं होना चाहिए।