Uttarakhand:- एनसीसी कैडेट्स को बड़ी सौगात….. पढ़े पूरी खबर

उत्तराखंड राज्य में एनसीसी कैडेट्स को बड़ी सौगात मिली है। बता दें कि शिक्षा मंत्री का कहना है कि कैडेट्स को अब पहले से ज्यादा धुलाई और पॉलिश भत्ता दिया जाएगा तथा यह धनराशि सीधे उनके खाते में जाएगी।

राज्य सरकार ने भत्ते की नई दरों को मंजूरी दे दी है तथा कैडेट्स को अब 10 की जगह 41 रुपए दिए जाएंगे इस संबंध में शासन स्तर से आदेश जारी कर दिया जाएगा और डीबीटी के माध्यम से यह धनराशि सीधे कैडेट्स के खातों में दी जाएगी। शिक्षा मंत्री डॉक्टर धन सिंह रावत के अनुसार विभागीय अधिकारियों को इस संबंध में निर्देश दिया गया है और जल्द ही शासन स्तर से आदेश भी जारी कर दिया जाएगा। प्रदेश में एनसीसी सीनियर डिवीजन कैडेट को एक वर्ष में 6 माह जबकि जूनियर डिवीजन के कैडेट्स को एक वर्ष में 8 माह धुलाई एवं पॉलिश भत्ता दिया जाएगा। अब तक कैडेट्स को इसके लिए न्यूनतम राशि दी जाती थी जो कि उनके लिए काफी कम थी मगर अब उन्हें इसके लिए पहले से अधिक धनराशि मिलेगी जो कि सीधे उनके खाते में जाएगी।