उत्तराखंड -: ‘मुख्यमंत्री मोटरसाइकिल टैक्सी योजना’ में बड़ा बदलाव

देहरादून| अब मुख्यमंत्री मोटरसाइकिल टैक्सी योजना का दायरा बढ़ने जा रहा है|


अब योजना के तहत 5 से 10 मोटरसाइकिल के लिए ब्याज मुक्त ऋण मिल सकेगा| इससे पूर्व ब्याज मुक्त ऋण मात्र एक मोटरसाइकिल के लिए मिलता है|
शासन की ओर से इसके निर्देश दिए गए हैं| योजना का संचालन जिला और राज्य सहकारी बैंक की ओर से किया जाता है|
बताते चलें कि मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना के तहत 2 साल पहले शुरू हुई मोटरसाइकिल टैक्सी योजना स्वरोजगार अपनाने वाले युवाओं के बीच इतनी लोकप्रिय नहीं हो पाई जितनी उम्मीद की जा रही थी| पहले मोटरसाइकिल टैक्सी का क्रेज दिन-प्रतिदिन बढ़ता जा रहा था| माना जा रहा है कि मात्र एक मोटरसाइकिल के लिए ऋण की प्रतिबद्धता से लोगों ने इसमें रुझान नहीं दिखाया| मोटरसाइकिल टैक्सी योजना तभी कारगर सिद्ध हो सकती है जब किसी के पास 5 से 10 मोटरसाइकिल या स्कूटी हो| इसी बात को संज्ञान में रखते हुए मुख्य सचिव डॉ आरएस संधू की ओर से योजना के अंतर्गत 5 से 10 मोटरसाइकिल के लिए ऋण उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए|
प्रदेश में 19 अक्टूबर 2020 को शुरू हुई योजना का लाभ सबसे अधिक नैनीताल जिले द्वारा उठाया गया|
बता दें कि सहकारिता विभाग के अंतर्गत इस योजना में स्कूटी और मोटरसाइकिल के लिए सरकार की ओर से 50 साल के लिए 60 हजार रुपए से लेकर एक लाख 25 हजार रुपए तक ब्याज मुक्त ऋण उपलब्ध कराया जाता है|