
उत्तराखंड राज्य भूकंप की दृष्टि से काफी संवेदनशील राज्य है और ऐसे में अब भूकंप आने से पहले भूदेव ऐप के जरिए लोगों को अलर्ट किया जाएगा। यह ऐप इंस्टॉल करने के निर्देश अधिकारियो और कर्मचारियों को दिए गए हैं। राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ने भूकंप के पूर्व चेतावनी प्रणाली को मजबूत बनाने के उद्देश्य से मोबाइल ऐप के अनिवार्य उपयोग के निर्देश जारी किए हैं। सचिव राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से अधिकारियों और कर्मचारियों को ऐप इंस्टॉल करने तथा आम जनता को जागरुक करते हुए ऐप डाउनलोड करवाने के निर्देश दिए हैं। भूदेव ऐप भूकंप के कुछ सेकंड पूर्व अलर्ट जारी करने में सक्षम है जिससे समय रहते अधिक से अधिक लोगों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया जा सकेगा इसलिए सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए यह ऐप डाउनलोड करने के निर्देश दिए गए हैं।

