पूरे देश में कांग्रेस द्वारा भारत जोड़ो यात्रा चलाई जा रही है। बता दें कि उत्तराखंड में भी जल्द ही भारत जोड़ो यात्रा शुरू होने वाली है। यात्रा के दौरान प्रत्येक दिन राज्य के ज्वलंत विषयों को लेकर सरकार पर निशाना साधा जाएगा। इस बात की जानकारी देते हुए कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी देवेंद्र यादव द्वारा बताया गया है कि 7 नवंबर से चमोली जिले में सीमांत गांव माणा से भारत जोड़ो यात्रा प्रारंभ होने वाली है और इस दौरान यात्रा में अंकिता हत्याकांड को लेकर सीबीआई जांच की मांग भी की जाएगी। बता दें कि उत्तराखंड राज्य में शुरू होने वाली भारत जोड़ो यात्रा को लेकर प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में बैठक भी हुई। इस दौरान पार्टी कार्यकर्ता इस बैठक में शामिल रहे। भारत जोड़ो यात्रा के बारे में बताते हुए कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा ने कहा कि उत्तराखंड में पूर्व प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू के जन्म दिवस पर 14 नवंबर से आगामी 19 नवंबर को पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के जन्म दिवस पर भारत जोड़ो यात्रा का पखवाड़ा मनाया जाना है। इसके अंतर्गत राज्य के सभी ब्लॉकों और न्याय पंचायत स्तर पर गोष्ठियां होंगी और यात्राएं निकाली जाएंगी तथा यात्रा के दौरान केंद्र सरकार की नाकामियों के बारे में भी बताया जाएगा और उनके द्वारा किए गए भर्ती घोटालों, खनन ,शराब से संबंधित प्रकरणों को भी उजागर किया जाएगा। बता दें कि बैठक के दौरान विभिन्न विधायकों और अन्य कार्यकर्ताओं ने भाग लिया।
Recent Posts
- गरुड़ – यूथ क्लब सर्कल आफ होप के 12 सदस्यीय दल ने बैजनाथ लेक में चलाया स्वच्छता अभियान
- बागेश्वर – सभी विभाग आपसी सामंजस्य स्थापित कर बागेश्वर एवं गरुड़ महायोजना को दें अन्तिम रुप – डीएम
- बागेश्वर – जिलाधिकारी ने जिला योजना,राज्य सेक्टर, केन्द्र पोषित एवं बाह्य सहायतित योजनाओं की प्रगति की करी समीक्षा
- Uttarakhand:- राजभवन में इस दिन से लगेगी पुष्प प्रदर्शनी….. 15 विभिन्न श्रेणियो की प्रतियोगिताओं के लिए दिए जाएंगे 162 पुरस्कार
- Uttarakhand:- समान नागरिक संहिता से संबंधित शंकाओं को दूर करने हेतु जारी हुआ मोबाइल नंबर