Uttarakhand- यातायात के नियमों के साथ खिलवाड़ करने वाले चालाक हो जाएं सावधान…… सीज किए गए कई वाहन, काटा गया चालान

उत्तराखंड राज्य में प्रशासन द्वारा वाहन चालकों से यातायात के नियमों का पालन करने की अपील की जा रही है। पुलिस प्रशासन यातायात के नियमों का पालन करने की अपील कर रहा है और नियमों को लेकर अब पुलिस काफी सख्त हो गई है। यातायात के नियमों के साथ खिलवाड़ करने के चलते देहरादून में कई वाहनों के चालान काटे गए। बता दे कि पछुवादून में पुलिस ने 38 वाहनों के चालान काटे और तीन वाहन सीज किए। इसके अलावा पुलिस एक्ट में भी कार्यवाही की गई। रैश ड्राइविंग, ड्रंक एवं ड्राइव में पुलिस काफी अधिक सख्ती बरत रही है और सभी थाना प्रभारियो को अपने-अपने थाना क्षेत्र में यातायात के नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए हैं। अवैध खनन ,हुड़दंग मचाने आदि कार्यों में लिप्त व्यक्तियों के विरुद्ध सघन चेकिंग के निर्देश दिए गए हैं। चेकिंग के दौरान 38 वाहन चालकों के खिलाफ कार्यवाही की गई l। बता दें कि थाना सेलाकुई की पुलिस ने थाना अध्यक्ष मोहन सिंह के नेतृत्व में एमवी एक्ट में चालान व रैश ड्राइविंग में एक वाहन सीज किया। 18 वाहन चालकों से चालान कर संयोजक शुल्क के रूप में 10,500 वसूले गए और पुलिस एक्ट में 15 चालान कर 4500 रुपए चालान के रूप में वसूले गए। इसके अलावा पुलिस ने एमवी एक्ट में 12 व्यक्तियों का चालान कर ₹3000 वसूले और ओवरलोडिंग में एक ट्रक भी सीज किया। पुलिस ने चालकों से यातायात के नियमों का पालन करने की अपील की है और उल्लंघन करने पर कड़ी कार्यवाही की चेतावनी भी दी है।