Uttarakhand- सावधान व्हाट्सएप पर आईपीएस की डीपी लगा कर हो रही है ठगी, पढ़ें पूरी खबर

पहले जहां ठग फेसबुक पर फेक आईडी और अन्य माध्यमों से ठगी करते थे वहीं अब ठगों ने व्हाट्सएप से ठगी करने का नया तरीका खोज लिया है ठग अपने व्हाट्सएप पर किसी अधिकारी की डीपी लगा कर गिफ्ट और पैसों की मांग कर रहे हैं और लोगों को अपना शिकार बना रहे हैं। ऐसी ही खबर उधम सिंह नगर जिले से आई है जहां पर एसएससी मंजूनाथ टीसी की फोटो लगाकर ठगों ने गिफ्ट और पैसों की मांग करी है। जब यह मामला पुलिस के संज्ञान में आया तो पुलिस ने तुरंत ही सोशल मीडिया पर इसे फ्रॉड बताकर इसका प्रचार प्रसार किया।

जिसके बाद एसएसपी मंजूनाथ टीसी की फोटो लगाने वाले ठग ने अपने व्हाट्सएप से फोटो हटा दिया। इस मामले में अपील करते हुए एसएसपी मंजूनाथ एसी का कहना है कि लोग इस तरह के फ्रॉड से बचे और यदि ऐसी कोई सूचना मिलती है तो तुरंत पुलिस को बताए क्योंकि इस तरह ठगी करने वाले लोगों के खिलाफ अभियोग पंजीकृत कर उसकी गिरफ्तारी की जाएगी।