![](https://kurmanchalakhbar.com/wp-content/uploads/2024/02/IMG-20241108-WA0064.jpg)
नैनीताल। इंस्टाग्राम पर दिल्ली निवासी एक युवक ने तल्लीताल के थाना क्षेत्र निवासी 16 वर्षीय किशोरी के साथ दोस्ती करने से नजदीकियां बढ़ाई और नैनीताल पहुंचकर किशोरी को बहला-फुसलाकर होटल में उसके साथ अश्लील हरकतें की जिसके बाद आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। बता दें कि तल्लिताल थाना क्षेत्र निवासी 16 वर्षीय किशोरी से युवक ने इंस्टाग्राम पर दोस्ती की और उसके बाद युवक ने नैनीताल पहुंचकर किशोरी को बहला फुसलाकर होटल में बुलाया जब देर शाम तक किशोरी घर नहीं लौटी तो परिजनों ने तलाश शुरू कर दी और पुलिस की मदद से किशोरी को युवक के साथ होटल से बरामद किया गया। बता दे कि युवक के खिलाफ किशोरी की बड़ी बहन ने तहरीर दी जिसके बाद पुलिस ने युवक को गिरफ्तार कर उसके विरुद्ध पाक्सो और अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। जानकारी के मुताबिक मूल रूप से चंपावत और दिल्ली में कार्यरत एक युवक की दोस्ती तल्लीताल थाना क्षेत्र निवासी 16 वर्षीय किशोरी से इंस्टाग्राम के माध्यम से हुई जिसके बाद युवक ने बीते मंगलवार को किशोरी को मिलने के लिए होटल में बुलाया किशोरी भी स्कूल जाने के बहाने से घर से निकल गई और देर शाम तक जब वह घर नहीं लौटी तो परिजनों ने तलाश शुरू कर दी। पुलिस की मदद से किशोरी को होटल से युवक के साथ बरामद कर लिया गया और युवक के खिलाफ तहरीर दी गई। पुलिस ने युवक की पहचान रोसाल थाना क्षेत्र पंचेश्वर चंपावत निवासी पूरन सिंह कुंवर पुत्र दिलीप सिंह कुंवर के नाम से बताई है।
![](https://kurmanchalakhbar.com/wp-content/uploads/2024/02/IMG-20241108-WA0065.jpg)