Uttarakhand- राज्य के इस शहर में महंगा हुआ…… पढ़े पूरी खबर

उत्तराखंड राज्य में वर्तमान समय में सब्जियों से लेकर दाल तक हर चीज में महंगाई की मार पड़ रही है। वहीं अब उपभोक्ताओं को पानी के लिए भी अपनी जेब पर बोझ डालना होगा। जल संस्थान ने बिलों की वार्षिक दरों में बढ़ोतरी कर दी है। बता दें कि यह बढ़ोतरी हल्द्वानी में हुई है। हल्द्वानी में जल संस्थान द्वारा बिलों में बढ़ोतरी की गई है। जल संस्थान ने घरेलू कनेक्शन में 900 से 11% व व्यवसायिक कनेक्शन में 15% की बढ़ोतरी की है इससे लोगों में आक्रोश है। लोगों का कहना है कि जल संस्थान पानी तो समय पर नहीं देता मगर बिल जरूर समय पर भेज देता है अगर विभाग बिल की जगह पानी समय पर देता तो काफी अच्छा होता। नगर क्षेत्र में जल संस्थान के 68000 घरेलू कनेक्शन है और अभी तक घरेलू कनेक्शन में 3 महीने का ₹1036 आता था। अप्रैल में 11% बिल बढ़ा दिया है इस कारण जुलाई में आने वाले 3 महीने का बिल ₹1096 आएगा। वहीं दूसरी तरफ व्यवसायिक कनेक्शन में 15% की बढ़ोतरी के बाद बिल ₹6998 आएगा।