
उत्तराखंड राज्य में भालू की दहशत काफी बढ़ गई है। टिहरी से एक ऐसी खबर सामने आ रही है जहां भालू के हमले की घटनाएं लगातार सामने आ रही है। टिहरी जिले में सरूणा केमर गांव में घास काटने जा रहे टीकाराम जोशी पर भालू ने हमला करके उन्हें घायल कर दिया उनके सिर पर चोट आई है और उन्हें अस्पताल में भर्ती किया गया है। टीकाराम जोशी जंगल में घास काटने गया था इस दौरान भालू ने उन पर हमला कर दिया। हमले में उनके सिर पर चोट आ गई जिसके बाद उनका उपचार अस्पताल में चल रहा है। क्षेत्र में भालू ने काफी दहशत मचाई हुई है और लोगों में काफी भय का माहौल भी है।

