![](https://kurmanchalakhbar.com/wp-content/uploads/2024/02/IMG-20241108-WA0064.jpg)
उत्तराखंड राज्य के पहाड़ी जिलों में गुलदार और भालू दोनों का आतंक एक साथ दिख रहा है। बता दें कि बागेश्वर में एक ही माह के अंदर दो बार भालू इंसानों पर हमला कर चुका है। बागेश्वर जिले के चुचेर गांव के एक बुजुर्ग पर भालू ने हमला कर उन्हें गंभीर रूप से घायल कर दिया है और उनका पूरा मुंह भालू ने नोच दिया है। भालू के हमले के बाद बुजुर्ग की हालत काफी गंभीर बनी हुई है और उन्हें देखकर किसी की भी रूह काप सकती है। बता दें कि बुजुर्ग अधिक रक्तस्राव होने के कारण अस्पताल में जिंदगी और मौत के बीच जंग लड़ रहे है। उसी क्षेत्र में भालू के हमले की यह दूसरी घटना है।स्थानीय लोगों द्वारा वन विभाग पर उपेक्षा का आरोप लगाया गया है और ग्रामीणों द्वारा मांग की गई है कि वन विभाग के लोग गश्त करें तथा खूंखार जंगली जानवरों पर नियंत्रण रखें। दरअसल आज बुधवार की सुबह 7:00 बजे धरमघर वन क्षेत्र के अंतर्गत 68 वर्षीय भगत सिंह कोरंगा चारा लेने के लिए जा रहे थे और वह घर से महज 200 मीटर की दूरी पर गौना गधेरे पर थे तभी भालू ने उन पर हमला कर दिया और उन्हें बुरी तरह घायल कर दिया।
![](https://kurmanchalakhbar.com/wp-content/uploads/2024/02/IMG-20241108-WA0065.jpg)