Uttarakhand:- स्कूल में घुसा भालू….. दरवाजा तोड़कर मासूम पर किया हमला

उत्तराखंड राज्य के चमोली में वाकई भालू की दहशत काफी बढ़ गई है आए दिन यहां से भालू के हमले की घटनाएं सामने आ रही हैं। एक ऐसी खबर चमोली जिले के पोखरी में जूनियर हाई स्कूल हरिशंकर से सामने आई है जहां भालू की घटना के बाद हर कोई डरा हुआ है। यहां अचानक से स्कूल में भालू आ गया और भयभीत बच्चे स्कूल के कमरों में जा छिपे भालू ने दरवाजा तोड़ने की कोशिश की और अपने साथ एक मासूम बच्चे को उठाकर ले गया। राहत की बात यह रहेगी कि शिक्षकों और अन्य बच्चों ने तत्परता दिखाते हुए बच्चे की जान बचा ली। झाड़ियो से बच्चे को निकाला और सुरक्षित घर पहुंचाया। बच्चे के शरीर पर भालू के नाखूनों के निशान लग गए हैं हालांकि बच्चा सुरक्षित है जो कि राहत की खबर है।