Uttarakhand- आईएमए के नए कमांडेंट बने ले. जरनल विजय कुमार मिश्रा…. यहीं से हुए थे पास आउट

देहरादून। भारतीय सैन्य अकादमी को उनके नए कमांडेंट मिल चुके हैं। बीते गुरुवार को 51वें कमांडेंट के तौर पर ले. जनरल विजय कुमार मिश्रा ने भारतीय सैन्य अकादमी की कमान संभाल ली है। बता दें कि इससे पहले सैन्य अकादमी के इस पद पर लेजर जनरल हरिंदर सिंह तैनात थे जिन्होंने 40 साल तक सैन्य सेवा दी और उसके बाद वह सेवानिवृत्त हो गए हैं तथा नए कमांडेंट का स्वागत अकादमी के सैन्य अधिकारियों, प्रशिक्षको, जवानों व कैडेटों ने काफी गर्मजोशी के साथ किया।

नए कमांडेंट द्वारा सबसे पहले अकादमी स्थित युद्ध स्मारक पहुंचकर देश की रक्षा में अपना सर्वोच्च बलिदान दिए हुए सैन्य अफसरों को नमन कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की गई जिसके बाद उन्होंने अपना पदभार ग्रहण किया। बता दें कि ले. जनरल मिश्रा दिसंबर 1985 में सैन्य अकादमी से पास आउट हुए थे जिसके बाद वह सेना में अहम पदों पर तैनात रहे और जम्मू कश्मीर जोकि आतंकी प्रभावित क्षेत्र है वहां से लेकर उन्होंने राष्ट्रीय रायफल, त्रिपुरा, अरूणांचल समेत कई क्षेत्रों के ऑपरेशनल एरिया में सैन्य टुकड़ियों को कमान किया। इसके बाद वह उत्तर पूर्वी राज्यों में माउंटेन डिवीजन के जनरल ऑफिसर कमांडिंग पद पर भी तैनात रहे और सैन्य अकादमी की कमान संभालने से पहले वह दिल्ली एरिया के जीओसी रह चुके हैं।