Uttarakhand -: सरकारी नौकरियों के लिए रहे तैयार…..

देहरादून| सरकारी महकमों की विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं में उत्तीर्ण अभ्यर्थियों के लिए अच्छी खबर है| राज्य लोक सेवा आयोग विभिन्न संवर्गों के लिए अगले माह से इंटरव्यू शुरू करने जा रही है| इसके लिए करीब 10 हजार अभ्यार्थी बुलाए जाएंगे| आयोग के अध्यक्ष डॉ राकेश कुमार ने यह जानकारी साझा की है|
डॉ कुमार ने कहा कि दिसंबर तक आयोग ने 22 परीक्षाएं भी निर्धारित की है| इसमें ज्यादातर की परीक्षाएं हो चुकी है| आयोग का फोकस अब इंटरव्यू प्रक्रिया पर है| अगस्त से विभिन्न विभागों के लगभग 3000 से अधिक पदों के लिए यह प्रक्रिया शुरू कराई जा रही है| उन्होंने कहा कि उच्च शिक्षा विभाग में 455 असिस्टेंट प्रोफेसर, जेई के 766, एई के 72,पीसीएस सेवा के 314 पीसीएस जे के 314,फॉरेस्ट रेंज अफसर के 63 पदों के साथ अन्य संवर्गो के लिए इंटरव्यू शुरू होने जा रहे हैं| एक पद के लिए 3 अभ्यर्थियों को इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा| विभिन्न संबंधों के साक्षात्कार को कम से कम 10 हजार अभ्यर्थियों को बुलाया जाएगा| आयोग ने परीक्षाओं-साक्षात्कार को टाइम बांध बनाया है| जिससे बेरोजगार अभ्यर्थियों को नौकरियों के लिए लंबा इंतजार न करना पड़े| उन्होंने कहा कि विभिन्न विभागों से नई भर्ती के लिए अब तक जो भी प्रस्ताव मिले हैं उनका कैलेंडर भी अगस्त माह से जारी कर दिया जाएगा| जिससे अभ्यर्थी अपनी तैयारियां पहले से शुरू कर सकें|