
उत्तराखंड राज्य के देहरादून से एक ऐसी खबर सामने आ रही है जहां 1 किलो 832 ग्राम गांजे के साथ नेहरू कॉलोनी थाना पुलिस ने बीबीए के छात्र को गिरफ्तार किया है। आरोपित गांजा सप्लाई करने जा रहा था और उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। बीते गुरुवार को उसे कोर्ट में पेश किया गया जहां से उसे जेल भेज दिया गया है। बता दे कि आरोपित छात्र बिहार का रहने वाला है और देहरादून के प्रेम नगर क्षेत्र स्थित एक कॉलोनी से बीबीए की पढ़ाई कर रहा है। नेहरू कॉलोनी थाना अध्यक्ष लोकेंद्र बहुगुणा के अनुसार चौकी प्रभारी बाईपास दीपक द्विवेदी क्षेत्र में वाहनों की चेकिंग कर रहे थे इस दौरान एक बाइक सवार युवक को रोककर उसकी तलाशी ली गई और उसके बैग से दो पैकेट गांजा बरामद हुआ। दोनो में एक किलो 832 ग्राम गांजा निकला है।
आरोपित की पहचान शशांक गौतम निवासी जिला वैशाली बिहार के रूप में हुई है और पूछताछ में उसने बताया कि कुछ विषयों में उसकी बैक आ गई थी और दोबारा बैक पेपर परीक्षा फॉर्म भरने के लिए उसे पैसों की जरूरत थी तब जाकर वह आईएसबीटी से संतोष नाम के व्यक्ति से दो दिन पहले गांजा खरीद कर लाया और मुनाफा कमाने के चक्कर में वह देहरादून के विभिन्न शिक्षण संस्थानों के छात्रों को गांजा बेचने जा रहा था। पुलिस ने इस मामले में छात्र को गिरफ्तार कर उसे जेल भेज दिया है।
