Uttarakhand- बैंक ऑफ बड़ौदा में की थी लाखों की चोरी…… दो आरोपी गिरफ्तार

खटीमा। बीते 6 अप्रैल 2022 को उधमसिंह जिले के खटीमा तहसील के झनकट में बैंक ऑफ बड़ौदा में राजस्थान के झुंझुनू से आए बदमाशों ने तमंचा और चाकू के दम पर बैंक में डाका डाला था।जिन्हें पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है तथा दोनों आरोपितों के कब्जे से पुलिस ने 1.70 हजार की नगदी व घटना में प्रयुक्त तमंचा और चाकू भी बरामद किया है। मगर अभी भी इस डकैती का मास्टरमाइंड पुलिस की गिरफ्त से बाहर है। यह बैंक झनकट कस्बे के सितारगंज मार्ग में स्थित है।तथा 6 अप्रैल को इस बैंक में दो चोरों ने नकाबपोश में डकैती को अंजाम दिया। तथा शाखा प्रबंधक और चार कर्मियों को भी चोरों ने तमंचा और चाकू के दम पर कैश रूम में बंद कर दिया जिसके बाद बदमाशों ने बैंक से 4.82 लाख रुपए की नगदी लूटी।
इस वारदात का खुलासा करने के लिए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मंजूनाथ टीसी ने एएसपी अपराध हरीश वर्मा, सीईओ भूपेंद्र सिंह भंडारी के निर्देशन में 10 टीमों में जिले के सर्वश्रेष्ठ पुलिस अधिकारियों को खुलासे में लगाया था। इस अपराध का खुलासा करने में पता चला कि आरोपितों ने मुख्य मार्ग से जाने के बजाय गांव के रास्ते को अपनाया। रास्ते में आरोपितों ने चलती बाइक पर कई स्थानों में कपड़े भी बदलें उन्हें पकड़ने के लिए पुलिस ने रास्ते के करीब 500 से अधिक सीसीटीवी कैमरा को चेक किया। बता दें कि इस डकैती का मास्टरमाइंड पशुपति नाथ निवासी मिलक बरेली है और उसी ने राजस्थान के झुंझुनू से नरेंद्र कुमार व ललित मानवेंद्र शेखावत को इस घटना का अंजाम देने के लिए बुलाया था 5 अप्रैल को बैंक में भीड़ होने के कारण वह इस घटना को अंजाम नहीं दे पाए जिसके बाद उन्होंने 6 अप्रैल को इस घटना को अंजाम दिया। बता दें कि इस डकैती का खुलासा करने वाली पुलिस टीम के लिए ₹45000 इनाम की घोषणा भी की गई थी जिसमें टीम को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मंजूनाथ टीसी ने 20,000 एवं डीआईजी नीलेश आनंद भरणे ने ₹25000 इनाम के तौर पर दिए। इस टीम में कोतवाल नरेश चौहान ,थाना अध्यक्ष झनकईया दिनेश फर्त्याल, नानकमत्ता केसी आर्य, एसएसआई देवेंद्र गौरव, एसआई ललित मोहन रावल धीरज वर्मा, संदीप लटवाल ,पंकज महर ,आरक्षी नासिर समेत अन्य लोग मौजूद थे।