Uttarakhand-तीन पत्ती खेलने के लिए बैंक के कर्मचारी ने गबन किए 40 लाख रुपए……. आरोपित गिरफ्तार

उत्तराखंड राज्य में अक्सर चोरी, ठगी और धोखाधड़ी के मामले सामने आते रहते हैं। एक ऐसा ही मामला देहरादून से सामने आया है जहां बैंक के सहायक प्रबंधक ने ऑनलाइन तीन पत्ती खेलने के लिए खाताधारक के 40 लाख रुपयों का गबन कर दिया। बता दें कि यह हरकत यूनियन बैंक के सहायक प्रबंधक ने की। शाखा प्रबंधक की शिकायत पर इस मामले में मुकदमा दर्ज करने के बाद आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और बैंक ने भी आरोपित को निलंबित कर दिया है। इस मामले में बीते 25 अप्रैल को यूनियन बैंक नगर निगम परिसर के शाखा प्रबंधक चेतन कुमार ने कोतवाली में शिकायत दर्ज करवाई थी। उनका कहना था कि निशांत सडाना निवासी पशुपति हाइट्स नेहरू कॉलोनी वर्ष 2015 से 2021 तक इसी शाखा में सहायक प्रबंधक के पद पर तैनात था। इस दौरान उसने अपने पद का दुरुपयोग करते हुए एक महिला खाताधारक के फिक्स डिपाजिट के 40 लाख रुपए अपनी पत्नी व अन्य खातों में ट्रांसफर कर गबन किया। आरोपित के खिलाफ पर्याप्त साक्ष्य होने पर उसे गिरफ्तार कर लिया गया है। जानकारी के मुताबिक बैंक प्रबंधक को ऑनलाइन तीन पत्ती खेलने की लत है इसलिए उसने महिला खाताधारक के 40 लाख रुपए तीन पत्ती खेलने में उड़ा दिए।