
उत्तराखंड राज्य में एक ऐसी खबर सामने आ रही है जहां रुड़की में एक बांग्लादेशी जो कि पहचान बदल कर रह रहा था उसे गिरफ्तार कर लिया गया है। बांग्लादेश में पिछले कई दिनों से नौकरी में आरक्षण की मांग को लेकर बवाल चल रहा है और उसके बाद भारतीय सीमाओं पर भी अलर्ट जारी कर दिया गया है और हरिद्वार जिले में भी बांग्लादेश में चल रहे बवाल को देखते हुए पुलिस प्रशासन तथा खुफिया विभाग अलर्ट मोड पर है।
सूत्रों के अनुसार बांग्लादेशी लगातार अपना बयान बदल रहा है और 3 महीने पहले यहां आने की बात बोल रहा है तो कभी 3 दिन पहले। पुलिस काफी गहनता से पूछताछ कर रही है और खुफिया विभाग की ओर से सोशल मीडिया पर की जा रही प्रतिक्रियाओं को लेकर स्थानीय स्तर पर पैनी नजर भी रखी जा रही है और अल्पसंख्यक बाहुल्य क्षेत्र में भी प्रतिक्रियाओं पर नजर राखी गई है। बीते शनिवार की रात को सिविल लाइंस कोतवाली क्षेत्र स्थित ढंडेरा क्षेत्र में लोगों ने एक दुकान पर संदिग्ध व्यक्ति को देखा उसकी बोलचाल से शक होने पर लोगों ने पुलिस को सूचित किया और सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची तथा पूछताछ के लिए उसे कोतवाली लाया गया है। पूछताछ के दौरान संदिग्ध व्यक्ति ने पहले पुलिस को गुमराह करने की कोशिश की मगर बाद में सख्ती से पूछताछ करने पर उसने अपना मुंह खोला। पूछताछ के दौरान उसने बताया कि वह बांग्लादेश का रहने वाला है जिसका नाम रहीमुल निवासी गांव हकीमपुर बांग्लादेश है और उसने बताया कि वह चोरी छिपे भारत में घुसा है।
