Uttarakhand- राज्य के इन दो अस्पतालों में आयुष्मान योजना के तहत इलाज पर लगी रोक, जानिए कारण

उत्तराखंड राज्य के काशीपुर में उजाला हॉस्पिटल और उजाला हेल्थ केयर में अब आयुष्मान योजना के तहत मरीजों का इलाज नहीं हो पाएगा। राज्य स्वास्थ्य प्राधिकरण ने इन पर आयुष्मान योजना के तहत इलाज करने पर रोक लगा दी है। दरअसल यह दोनों अस्पताल काशीपुर में है जो कि क्लेम के चक्कर में सामान्य मरीजों को इमरजेंसी में भर्ती कर इलाज दिखा रहे थे जिसके बाद राज्य स्वास्थ्य प्राधिकरण ने इन दोनों अस्पतालों की संबद्धता निलंबित कर तत्काल योजना के तहत इलाज करने पर रोक लगा दी है।

यही नहीं बल्कि इन दोनों अस्पतालों के प्रबंधकों को नोटिस जारी किया गया है और 5 दिन के अंदर जवाब देने को कहा गया है और यदि नोटिस का जवाब संतोषजनक नहीं दिया गया तो अस्पतालों को पूरी तरह से योजना से बाहर कर दिया जाएगा। इस मामले में राज्य स्वास्थ्य प्राधिकरण के चेयरमैन डीके कोटिया द्वारा बताया गया कि इन दोनों अस्पतालों ने पिछले 1 सप्ताह में 17 ऐसे मरीजों को इमरजेंसी में भर्ती करवाया जो कि सामान्य सामान्य मरीज थे।
साथ में उन्होंने यह भी कहा कि इसके साथ ही इन दोनों अस्पतालों की लॉग इन आईडी भी फिलहाल बंद कर दी गई हैं।