Uttarakhand- सूअर के मांस की बिक्री पर लगी रोक…. जानिए कारण

देहरादून। पिछले कुछ दिनों के अंदर देहरादून समेत ऋषिकेश व उसके आसपास के इलाकों में सूअरों की बीमारी फैलने से सूअर के मीट की बिक्री पर रोक लगा दी गई है। दरअसल सूअरों में अफ्रीकन स्वाइन फीवर की बीमारी के कारण पिछले कुछ ही दिनों में अकेले ऋषिकेश शहर में 100 से अधिक सूअरों की मौत हो चुकी है और दून शहर के भी कुछ सूअरों में इस बीमारी का संक्रमण पाया गया है जिसके बाद जिला प्रशासन ने नगर निगम को उचित कदम उठाने को कहा था जिसके बाद गुरुवार को नगर आयुक्त मनोज गोयल ने निगम के वरिष्ठ पशु चिकित्साधिकारी डॉ तिवारी को बुलाकर पूरी रिपोर्ट ली और आदेश दिया कि फिलहाल क्षेत्र में सूअर का मांस बेचने पर रोक लगा दी जाए तथा अब निगम द्वारा चेतावनी दी गई है कि जब तक स्थिति सामान्य नहीं हो जाती तब तक सूअर का मांस ना बेचा जाए और सूअर को एक स्थान से दूसरे स्थान पर ना ले जाया जाए।