वर्तमान समय में केदारनाथ धाम में श्रद्धालुओं की काफी भीड़ देखी जा रही है। बारिश रुकने के बाद एक बार फिर से यात्री श्रद्धा भक्ति भाव से दर्शन के लिए जा रहे हैं। बता दें कि इस दौरान श्रद्धालुओं की भारी भीड़ को देखते हुए केदारनाथ में गर्भगृह पर जाने पर रोक लगा दी गई है। इस संबंध में बताते हुए केदारनाथ मंदिर समिति के अध्यक्ष अजेंद्र अजय द्वारा कहा गया है कि गर्भगृह तक जाने में आगामी 15 अक्टूबर तक पाबंदी लगाई गई है। इस दौरान धाम पहुंचने वाले यात्री मंडप में ही पूजा अर्चना कर सकते हैं। केदारनाथ धाम में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ रही है तथा इस बार यात्रा के रिकॉर्ड बन रहे हैं। बता दें कि अभी तक केदारनाथ धाम में तीर्थ यात्रियों की संख्या 1200000 के पार पहुंच गई हैं और आने वाले दिनों में यह संख्या इससे भी अधिक पहुंच सकती हैं। इस वर्ष ऐसा पहली बार हुआ है जब यात्रा के पूरे सीजन में लगातार इतनी बड़ी संख्या में यात्री आए हो। वही पिछले दिनों हो रही बारिश रुकने के बाद एक बार फिर से यात्रियों की भीड़ बढ़ने लगी है। सड़कों पर भी सुबह शाम यात्रियों के वाहनों की आवाजें आ रही हैं। इन दिनों प्रतिदिन 12 से 15 हजार यात्री केदारनाथ धाम पहुंच रहे हैं तथा भीड़ को देखते हुए मंदिर के गर्भगृह तक जाने पर पाबंदी लगा दी गई हैं।
Recent Posts
- Uttarakhand:- राजभवन में इस दिन से लगेगी पुष्प प्रदर्शनी….. 15 विभिन्न श्रेणियो की प्रतियोगिताओं के लिए दिए जाएंगे 162 पुरस्कार
- Uttarakhand:- समान नागरिक संहिता से संबंधित शंकाओं को दूर करने हेतु जारी हुआ मोबाइल नंबर
- Uttarakhand:- राज्य की झोली में एक और स्वर्ण पदक…..पढ़े पूरी खबर
- दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025:- एग्जिट पोल में बीजेपी को बढ़त, आप की स्थिति अलग-अलग अनुमानों में भिन्न
- बागेश्वर:- अनधिकृत व्यक्ति का वेयर हाउस परिसर में प्रवेश पर सख्ती से लगे रोक -डीएम