Uttarakhand-सामूहिक नकल करवाने पर उधम सिंह नगर के तीन कॉलेजों में 1 वर्ष तक परीक्षा पर लगा प्रतिबंध

उधम सिंह नगर। इन दिनों उत्तराखंड राज्य में भर्ती परीक्षाओं समेत विधानसभा भर्ती में भी गड़बड़ी देखने को मिल रही हैं और अब इसके अलावा उधम सिंह नगर के तीन कॉलेजों पर सामूहिक नकल करवाने का मामला भी देखने को मिल रहा है। बता दें कि सामूहिक नकल के आरोप में कुमाऊं विश्वविद्यालय ने उधम सिंह नगर के तीन कॉलेजों पर बड़ी कार्यवाही की है यह कॉलेज गदरपुर के एसआईएमटी कॉलेज, जसपुर के आरएलएस डिग्री कॉलेज एवं साईं शिक्षण संस्थान है इन कॉलेजों पर सामूहिक नकल करवाने के चलते बड़ी कार्यवाही की गई है और इन तीनों कॉलेजों में 1 वर्ष के लिए परीक्षा केंद्र बनाने पर भी प्रतिबंध लगा दिया गया है और जिस विषय में नकल हो रही थी उसकी परीक्षा को भी रद्द कर दिया गया है।बता दें कि सरस्वती इंस्टिट्यूट ऑफ़ मैनेजमेंट एंड टेक्नोलॉजी ने सामूहिक नकल का आरोप लगते ही कुमाऊं विश्वविद्यालय की ओर से की गई कार्यवाही को दबाने का प्रयास किया और नकल का आरोप लगते ही यह कॉलेज काफी चर्चा में आ गया है।

कॉलेज द्वारा कुमाऊं विश्वविद्यालय की कार्यवाही को दबाने के कई प्रयास किए गए लेकिन इसका पूरा मामला बीते गुरुवार को सामने आ गया। दरअसल हुआ यह कि एसबीएस डिग्री कॉलेज रुद्रपुर में एसआईएमटी के बीबीए व बीसीए के छात्र परीक्षा देने के लिए पहुंचे और इस दौरान इनकी सामूहिक नकल भी पकड़ी गई। जिसके बाद कुमाऊं विश्वविद्यालय द्वारा बड़ी कार्यवाही करते हुए इन कॉलेजों में 1 साल तक परीक्षा केंद्र बनाने पर रोक लगा दी गई है और संबंधित पेपर को भी रद्द कर दिया है और अब सभी विद्यार्थियों की परीक्षा एसबीएस डिग्री कॉलेज में होगी। दरअसल इन कॉलेज में हुई परीक्षाओं में सभी के एक जैसे सही और गलत उत्तर देखकर परीक्षक भी चौक पड़े जिसके बाद जांच में सामूहिक नकल की पुष्टि हुई। कुमाऊं विश्वविद्यालय द्वारा इन कॉलेजों के खिलाफ कार्यवाही की गई।