Uttarakhand -: राज्य के इन क्षेत्रों पर पेड़ काटने पर लगा प्रतिबंध

देहरादून| प्रदेश के संक्षिप्त क्षेत्रों में पेड़ काटने पर प्रतिबंध लगा दिया गया है| अब सभी नेशनल पार्क, वाइल्ड लाइफ सेंचुरी और टाइगर रिजर्व में किसी भी तरह के पेड़ों को काटने पर प्रतिबंध लगा दिया गया है| इस आदेश का असर प्रदेश के कई बड़े प्रोजेक्टों पर पड़ने की संभावना है|


बता दे की पिछले दिनों कार्बेट में पेड़ों की अवैध कटान का मामला सामने आ रहा था| इसके बाद चीफ वाइल्ड लाइफ वार्डन डॉ पराग मधुकर बकानी ने यह आदेश जारी किया है| इससे यह समझा जा रहा है कि पेड़ों पर कटान पर रोक से पाखरो में टाइगर सफारी, लालढांग, चिल्लरखाल सड़क कंडी रोड सहित कई ऐसे प्रोजेक्टों पर असर पड़ेगा जिनके लिए अभी पेड़ों का कटना होना बाकी था| कहा जा रहा है कि जांच पड़ताल और एनओसी मिलने के बाद ही पेड़ों को काटा जा सकेगा| अब तक डीएफओ वन संरक्षक या निदेशक के स्तर से ही पेड़ों के कटान की परमिशन दे दी जाती थी| लेकिन अब वह भी परमिशन नहीं दे सकते| चीफ वाइल्ड लाइफ वार्डन डॉ पराग मधुकर धकाने ने कहा कि तत्काल प्रभाव से नेशनल पार्क वाइल्ड लाइफ सेंचुरी और टाइगर रिजर्व में किसी भी प्रजाति के पेड़ों के कटान पर प्रतिबंध लगा दिया गया है| अगले आदेश तक किसी भी क्षेत्र में किसी भी प्रकार के पेड़ का कटान नहीं हो सकेगा| जब तक पूरी जांच पड़ताल नहीं होगी तब तक पेड़ काटने की इजाजत नहीं दी जाएगी|