Uttarakhand:- दिल्ली सरकार की ओर से उत्तराखंड परिवहन निगम की 194 बसों पर लगाई गई रोक…… बढ़ी यात्रियों की परेशानियां

उत्तराखंड राज्य की परिवहन निगम की 194 बसों पर दिल्ली सरकार की ओर से रोक लगा दी गई है। राज्य से संचालित होने वाली निगम की बीएस- 3 और बीएस- 4 मॉडल की 194 बसो का संचालन ठप हो गया है। दिल्ली सरकार ने ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान की पॉलिसी लागू होने के बाद से उनकी आवाजाही पर रोक लगा दी है और अब यात्रियों की परेशानी बढ़ने लगी हैं इसके साथ ही परिवहन निगम भी लाखों रुपए का नुकसान उठाने जा रहा है। उत्तराखंड परिवहन निगम के हरिद्वार, ऋषिकेश , रुद्रपुर ,काशीपुर ,काठगोदाम, टनकपुर समेत कई अन्य डिपो से दिल्ली के लिए 504 बसो का संचालन होता है जिसमें से 194 बीएस- 3 और बीएस- 4 मॉडल की बसों का संचालन बंद कर दिया गया है और अब इससे यात्रियों की परेशानियां बढ़ने लगी है तथा परिवहन निगम को भी बड़ा झटका लगा है। शनिवार को दिल्ली में निगम की दो बसों का चालान भी हुआ और कई बसों को चेतावनी देकर छोड़ा गया है।

Leave a Reply