देहरादून। केंद्र सरकार और राज्य सरकार के पॉलिथीन प्रतिबंध करने के बाद भी कई जगहों पर पॉलिथीन का खुलेआम प्रयोग हो रहा है मगर इसी बीच छावनी परिषद देहरादून कैंट क्षेत्र को पॉलिथीन मुक्त बनाने के लिए लोगों द्वारा एक और बहन की जा रही है यहां पर गढ़ी- डाकरा व प्रेमनगर के बाजार में थैला घर की स्थापना की जानी है जिसमें केवल ₹5 में कपड़े का थैला मिल पाएगा। यही नहीं इसकी एक और खास बात है यहां से जो भी व्यक्ति थैला खरीदेगा वह थैला वापस कर भुगतान की गई राशि भी वापस ले सकते हैं। इस प्रस्ताव पर मुहर बीते बुधवार को बोर्ड के अध्यक्ष ब्रिगेडियर अनिर्बन दत्ता आयोजित छावनी परिषद की बैठक में लग गई हैं। इस बार कैंट बोर्ड की बैठक का मुख्य मुद्दा पॉलिथीन मुक्त अभियान।बता दे कि क्षेत्र में बनने वाले थैला घर को प्रशिक्षण क्षेत्रों से जोड़ा जा रहा है और इस योजना से लोगों को रोजगार भी मिल पाएगा।
Recent Posts
- Uttarakhand:- राज्य में आज शपथ लेंगे नवनिर्वाचित मेयर एवं पार्षद
- Uttarakhand :- राष्ट्रीय खेलों में राज्य ने दर्ज किया नया इतिहास….. जीते पांच स्वर्ण पदक
- गरुड़ – यूथ क्लब सर्कल आफ होप के 12 सदस्यीय दल ने बैजनाथ लेक में चलाया स्वच्छता अभियान
- बागेश्वर – सभी विभाग आपसी सामंजस्य स्थापित कर बागेश्वर एवं गरुड़ महायोजना को दें अन्तिम रुप – डीएम
- बागेश्वर – जिलाधिकारी ने जिला योजना,राज्य सेक्टर, केन्द्र पोषित एवं बाह्य सहायतित योजनाओं की प्रगति की करी समीक्षा