Uttarakhand- 24 घंटे बाद खुला बदरीनाथ हाईवे…… राज्य में इस दिन तक बारिश का हाई अलर्ट जारी

उत्तराखंड राज्य में 3 दिन बाद बदरीनाथ हाईवे सुचारू हो पाया है और इस हाईवे के खुलने का इंतजार कई फंसे हुए यात्रियों को था। बता दें कि चमोली के अपर सूचना अधिकारी रविंद्र नेगी के अनुसार रात भर मशीनों से मलबा हटाने का काम किया गया और बीते शुक्रवार को यह मार्ग खुल गया। बद्रीनाथ तथा हेमकुंड से लौट रहे अधिकांश यात्री अपने वाहनों में ही बैठकर सड़कों के खुलने का इंतजार करते रहे और जैसे ही मार्ग खुला उन लोगों ने अपने वाहन वहां से निकाले। राज्य में लगातार बारिश का दौर जारी है और बारिश के चलते ही जगह-जगह पर रोड ब्लॉक हो रही है। बदरीनाथ हाईवे में सबसे पहले बदरीनाथ व हेमकुंड से वापस लौटने वाले वाहनों को निकाला गया जिसके बाद बद्रीनाथ और जोशीमठ की ओर जाने वाले वाहनों को भेजा गया। फंसे हुए तीर्थयात्रियों के लिए खाने और रात में रुकने की व्यवस्था भी प्रशासन की ओर से की गई वही मौसम विभाग की माने तो उत्तराखंड राज्य में आगामी 3 दिनों तक बारिश का हाई अलर्ट जारी किया गया है। भारतीय मौसम विभाग देहरादून ने नैनीताल, टिहरी, देहरादून, पौड़ी, चमोली, बागेश्वर, पिथौरागढ़ में भारी बारिश का पूर्वानुमान लगाया है तथा इस दौरान बिजली गिरने की संभावना भी है।