Uttarakhand:- 15 कुंटल फूलों से सजा बद्रीनाथ……. कल खुलेंगे कपाट

उत्तराखंड राज्य में केदारनाथ, गंगोत्री और यमुनोत्री के कपाट बीते 10 मई को खोल दिए गए हैं और बद्रीनाथ धाम के कपाट श्रद्धालुओं के लिए आगामी 12 मई यानी कि कल रविवार के दिन खुलेंगे। बता दे कि आज शनिवार को भगवान बद्रीनाथ की डोली अपने धाम पहुंच गई है और बद्री विशाल के जयकारों के बीच बड़ी संख्या में श्रद्धालु भी धाम में पहुंच गए हैं।

15 कुंतल फूलों से बद्रीनाथ मंदिर को सजाया गया है और कल रविवार को श्रद्धालुओं के लिए बद्रीनाथ के कपाट खोल दिए जाएंगे। बता दे कि भगवान बद्री विशाल को यात्रा काल में लगाए जाने वाले तेल को पिरोने की प्रक्रिया सबसे पहले शुरू हुई और अब भगवान बद्रीनाथ की डोली अपने धाम पहुंच गई है। भगवान के अभिषेक के लिए तिलों के तेल को शुद्ध माना जाता है। बद्रीनाथ धाम के कपाट खुलने के मौके पर गाड़ू घड़े को गर्भ गृह में स्थापित किया जाएगा।