Uttarakhand- गांव-गांव में लगाए जाएंगे आयुष्मान चौपाल…… पढ़ें पूरी खबर

आज दिनांक 16 जुलाई 2023 को रविवार के दिन देहरादून के राजपुर रोड स्थित होटल हयात रिजेंसी में दो दिवसीय राष्ट्रीय स्वास्थ्य चिंतन शिविर का समापन हो चुका है। बता दें कि स्वास्थ्य मंत्रालय आयुष्मान भव योजना के तहत देश के सभी गांवों में जाकर आयुष्मान चौपाल लगाएगा। मेडिकल कॉलेज व स्वास्थ्य विभाग गांव-गांव में जाकर स्वास्थ्य शिविर लगाएंगे जिसमें आयुष्मान कार्ड व आभा कार्ड बनेंगे। इसमें टीबी उन्मूलन समेत अन्य रोगों के प्रति जागरूक कर केंद्र व राज्य सरकार की योजनाओं से संबंधित जानकारी दी जाएगी और जो गांव आयुष्मान में आभा कार्ड का शत-प्रतिशत लक्ष्य हासिल कर लेगा उसे आयुष्मान ग्राम घोषित कर दिया जाएगा। बता दें कि स्वास्थ्य मंत्रालय ने सभी राज्यों से इसके लिए स्वास्थ्य योजना बनाने को कहा है। राष्ट्रीय स्तर के चिंतन शिविर की भांति समस्त राज्य में स्वास्थ्य चिंतन शिविर आयोजित करेंगे। शिविर में मंथन के संबंध में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ मनसुख मांडविया का कहना था कि देश के सभी राज्यों में आयुष्मान मेले लगाए जाएंगे इसके तहत हेल्थ एवं वैलनेस सेंटर में प्रति सप्ताह आयुष्मान मेला लगाया जाएगा और सभी मरीजों को त्रिस्तरीय स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ मिलेगा।