Uttarakhand -युवा उत्सव की समाप्ति के दौरान सांसद अजय टम्टा ने बताएं प्रधानमंत्री के पांच प्रण

बागेश्वर। राज्य के बागेश्वर जिले में युवा उत्सव की समाप्ति के दौरान सांसद अजय टम्टा ने बताया कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पांच प्रण किए हैं। जिसमें विकसित भारत का निर्माण, गुलामी की हर सोच से मुक्ति, विरासत पर गर्व, एकता एकजुटता, नागरिक कर्तव्य को शामिल किया गया है और प्रतियोगिता भी इसी के आधार पर आयोजित की गई है। उनका कहना था कि जिले के हुनरमंद युवा राज्य और राष्ट्रीय स्तर पर भी अपना मुकाम हासिल करेंगे। यह प्रतियोगिता बीते शनिवार को नुमाइशखेत में आयोजित की गई थी और नेहरू युवा केंद्र के युवा उत्सव के समापन के दौरान सांसद अजय टम्टा द्वारा यह बातें बोली गई। उनका कहना था कि बच्चों की प्रतिभा को मंच देने का काम किया गया है और भारत को आगामी वर्ष 2047 तक विकसित बनाने का लक्ष्य रखा गया है। इसलिए इस तरह के आयोजन पूरे प्रदेश में हो रहे है। केंद्र सरकार द्वारा किया गया यह काफी बेहतर प्रयास है। बता दें कि इस युवा उत्सव का शुभारंभ जिला अधिकारी अनुराधा पाल द्वारा किया गया। उन्होंने छात्र-छात्राओं से आवाहन किया कि वह अपने देश की बेहतरी के लिए आगे आए।