Uttarakhand:- राज्य में बारिश कम होते ही बद्रीनाथ यात्रा के लिए बढ़ी श्रद्धालुओं की संख्या…….. पढ़े पूरी खबर

उत्तराखंड राज्य में मानसून सीजन के चलते चार धाम यात्रा पर भी काफी असर देखने को मिला था मगर अब जैसे-जैसे बारिश कम हो रही है चार धाम यात्रा फिर से रफ्तार पकड़ रही है। बद्रीनाथ धाम में भी बारिश कम होते ही यात्रा ने रफ्तार पकड़ ली है। यात्रा शुरू होने से अब तक बद्रीनाथ धाम में 10 लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने दर्शन कर लिए हैं। यह यात्रा 12 मई को शुरू हुई थी और 30 जून तक यहां पर रिकॉर्ड तोड़ यात्री पहुंचे मगर मानसून सीजन शुरू होते ही यात्रियों की संख्या भी काफी कम हो गई जिसके चलते वहां पर व्यवसायियों को भी काफी नुकसान उठाना पड़ा मगर अब बारिश कम होने के बाद फिर से यात्रा ने रफ्तार पकड़ ली है और काफी अधिक संख्या में तीर्थ यात्री बद्रीनाथ धाम में दर्शन के लिए पहुंच रहे हैं।