Uttarakhand:- पदभार ग्रहण करते ही नवनियुक्त डीजीपी ने इन मामलों की तरफ गिनाई प्राथमिकताएं

उत्तराखंड राज्य के नव नियुक्त डीजीपी ने अपना पदभार ग्रहण कर लिया है और पदभार ग्रहण करते ही उन्होंने राज्य में प्राथमिकताएं गिनाते हुए कहा कि वर्तमान समय में प्रदेश में साइबर सुरक्षा और यातायात प्रबंधन काफी बड़ी चुनौतियां हैं और इन्हें मजबूत करना उनकी सर्वप्रथम प्राथमिकता रहेगी। इसके साथ ही राज्य में लगातार हो रही सड़क दुर्घटनाओं पर अंकुश कैसे लगाया जाएगा इसके लिए भी सुदृढ कार्य योजनाएं बनाई जाएगी और उनका कहना था कि अपराधियों की जगह जेल में है,प्रदेश की कानून व्यवस्था से खिलवाड़ करने वालों को किसी भी सूरत में माफ नहीं किया जाएगा। कानून व्यवस्था को और अधिक मजबूती प्रदान की जाएगी और आपदा प्रबंधन में किन-किन चीजों तथा रणनीतियों की आवश्यकता है इस बात को लेकर भी विस्तार से विमर्श कर तकनीको को उन्नत किया जाएगा। उन्होंने अपना पदभार ग्रहण करने के बाद मुख्य योजनाओं को लेकर अपनी जिम्मेदारी दिखाई और इसके साथ ही कहा कि राज्य में महिलाओं व बच्चों की सुरक्षा के लिए भी विशेष पहल की जाएगी।

Recent Posts