
दिल्ली में उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया की कई अपराधों के चलते गिरफ्तारी हो चुकी है। बता दें कि मनीष सिसोदिया की गिरफ्तारी आबकारी घोटाला मामले में आपराधिक साजिश रचने, खातों की हेराफेरी करने, शराब माफिया के हित को ध्यान में रखते हुए पॉलिसी बनाने, भ्रष्टाचार निरोधक अधिनियम, सरकारी कर्मचारी से रिश्वत लेने आदि धाराओं के तहत की गई है। उन्हें इन अपराधों के लिए गिरफ्तार कर लिया गया है और इन सभी धाराओं में उन्हें अधिकतम 7 साल की सजा हो सकती है क्योंकि इन धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज होने पर अधिकतम 7 साल की सजा और जुर्माने का प्रावधान है। जानकारी के मुताबिक सिसोदिया का मेडिकल कराने के बाद आज सोमवार की दोपहर को उन्हे राउज एवेन्यू स्थित सीबीआई जज एमके नागपाल की कोर्ट में पेश किया जाएगा और इस तरह की गिरफ्तारी में जांच एजेंसी को आरोप पत्र दाखिल करने हेतु 3 माह का समय मिलता है और सीबीआई सिसोदिया के खिलाफ आरोप पत्र दाखिल करने के लिए 3 माह का समय ले सकती है लेकिन तब तक उन्हें जमानत नहीं मिल सकती। सिसोदिया से इस मामले में सीबीआई ने 8 घंटे की लंबी पूछताछ की और उसके बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया। दिल्ली आबकारी नीति घोटाला मामले में उनकी गिरफ्तारी हुई है और आम आदमी पार्टी के लिए यह बड़ा झटका है क्योंकि उपमुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के नेता मनीष सिसोदिया की गिरफ्तारी हो चुकी है। हालांकि विरोध में नई दिल्ली स्थित भाजपा मुख्यालय के बाहर प्रदर्शन का आवाहन किया गया है।
