Uttarakhand- राज्य में सगंध खेती को करना है प्रोत्साहित…… जानिए क्या बोले मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी

उत्तराखंड राज्य में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा बुधवार को सगंध फसलों के लिए समर्पित पहले उत्कृष्टता केंद्र का लोकार्पण कर दिया गया है। बता दें कि राज्य में सगंध खेती को प्रोत्साहित करना है और इस दिशा में उत्तराखंड लंबी छलांग लगाने जा रहा है। इस अवसर पर मुख्यमंत्री का कहना था कि राज्य में दालचीनी और तिमरू मिशन प्रारंभ करना है क्योंकि राज्य की जलवायु इन फसलों के लिए अनुकूल है इसके साथ ही पूरे देश भर में इनकी मांग भी है। मुख्यमंत्री द्वारा इस दौरान दालचीनी और तिमरू मिशन प्रारंभ करने की घोषणा भी की गई। इससे जहां एक तरफ किसानों के आय में बढ़ोतरी होगी वही बेकार पड़ी हुई जमीन भी उपयोग में लाई जा सकेगी और रोजगार के अवसर भी मिलेंगे। इस दौरान मुख्यमंत्री ने उत्तराखंड के किसानों एवं युवाओं को हो रहे लाभ के दृष्टिगत सगंध पौधा केंद्र को सुदृढ करने के लिए इसे एक्ट के माध्यम से संस्थान के रूप में विकसित करने की घोषणा की है। सेलाकुई में सगंध फसल उत्कृष्टता केंद्र के लोकार्पण के दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि सगंध क्षेत्र में जिस प्रकार से कैंप कार्य कर रहा है और जिस तरह से तकनीक के माध्यम से किसानों तक सुविधाएं पहुंचाई जा रही है उसके लिए यह संस्थान काफी लाभदायक सिद्ध होने वाला है तथा राज्य में सगंध कृषि एक अच्छा विकल्प है। इसके अलावा कृषि एवं कृषक कल्याण मंत्री गणेश जोशी का कहना था कि सगंध खेती से कृषकों की आय में बढ़ोतरी होगी और उद्यमिता भी विकसित होगी। उनका कहना था कि फसल उत्कृष्टता केंद्र की हाईटेक नर्सरी से दालचीनी, तिमरू, सुरई ,गुलाब की गुणवत्तायुक्त पौध किसानों को वर्षभर उपलब्ध होगी।