
उत्तराखंड राज्य में पूर्व सैनिकों के खिलाफ सेना ने सख्त एक्शन लेते हुए एफआईआर दर्ज करवाई है। बता दें कि उत्तराखंड सब एरिया सीडीएस कैंटीन में प्रदर्शन करने वाले पूर्व सैनिकों के खिलाफ सेना ने मुकदमा दर्ज किया है। इस केस में 2 नामजद समेत 50 लोगों को आरोपी बनाया गया है। इन लोगों पर आरोप लगाया गया है कि इन्होंने जबरन कैंटीन में घुसकर तालाबंदी कर प्रदर्शन किया। इंस्पेक्टर कैंटीन नंदकिशोर भट्ट ने बताया कि सब एरिया कैंटीन इंचार्ज कर्नल विजय दत्ता ने तहरीर दी। जानकारी के मुताबिक 23 अप्रैल गौरव सेनानी एसोसिएशन से जुड़े सूबेदार मेजर मनवर सिंह और नायक महावीर सिंह राणा पूर्व सैनिकों के साथ सब एरिया कैंटीन में पहुंचे तथा उन्होंने कैंटीन में तालाबंदी करते हुए प्रदर्शन किया। इस दौरान करीब 4 घंटे तक कई लोग बंधक रहे। इस मामले में एफआइआर दर्ज करवाई गई है और जल्द ही आगे की कार्यवाही की जाएगी।
